हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान पर चल रहे सेवा सप्ताह के छठवें दिन आज स्थिति प्राथमिक विद्यालय हतीसा भगवन्तपुर में किसान मोर्चा द्वारा बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य थे सर्वप्रथम मुख्यअतिथि का स्वागत सम्मान भाजपा सेक्टर प्रभारी योगेन्द्र सिंह गहलौत के द्वारा गांव हतीसा में उनके निज निवास पर फूलमालाएं व पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर किया गया उसके बाद प्राथमिक विद्यालय हतीसा में अमरूद के पेड़ लगाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी है क्योंकि पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलती है और स्वक्ष हवा मिलती है सारी विषैली गैसों को पेड़ अवशोषित कर लेते हैं इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम पेड़ तो लगाना ही चाहिए बृक्षारोपण में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भीकम सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल चौहान, उपाध्यक्ष भारतेंदु पाल, नीरेश जादौन,जितेंद्र तोमर, वीरेश पौरुष, डॉ. संदीप गहलौत, गगन दीप गहलौत, राजदीप गहलौत, आकाश दीप गहलौत, पवन गहलौत, बबलू सिंह, अशोक गहलौत, विनोद ठाकुर, मदन गहलौत, सुंदर सिंह, महेश गहलौत, डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत, श्याम सुंदर राना, रवि वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद थे।