हाथरस। जनपद में कोरोना पोजेटिव केसों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज 13 ओर कोरोना पोजिटिव केस मिले हैं। हाथरस शहर में ही 12 पोजेटिव केस मिले है। वहीँ 5 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं |
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर के अलीगढ रोड स्थिति गिर्राज कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय युवक , अलीगढ रोड बसन्त बाग निवासी 37 वर्षीय महिला, अलीगढ़ रोड साकेत कालौनी निवासी 49 वर्षीय पुरुष व 25 वर्षीय युवक ,अलीगढ़ रोड विनोद विहार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग 55 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय बालक ,अलीगढ़ रोड सदर तहसील के पास एक 24 वर्षीय युवक, मैन्डू रोड पुलिस लाईन में 26 वर्षीय महिला ,मधुगढी निवासी 32 वर्षीय युवक धन्टाधर के पास स्थित हलवाई खाना निवासी 42 वर्षीय महिला व 19 वर्षीय युवक के अलावा मुरसान क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती पोजीटिव पाई गई हैं । इसी के साथ जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 हो गयी है।