हाथरस। सिकंद्राराऊ पहुंचकर पिछले दिनों सिकंद्राराऊ रोड दुर्घटना में युवाओं की जान चली गई इस दुर्घटना से आहत जनपद के कांग्रेस सिपाही चंद्रगुप्त विक्रमादित्य सिकंद्राराऊ पहुंचे और उन युवाओं के परिवार से मिलकर जनपद के समस्त कांग्रेसियों की ओर से गहरा शोक प्रकट किया पीड़ित परिवारो को हिम्मत देते हुए कहां की पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ खड़ा है घटना बहुत ही कष्टदायक है जिसने भी सुना उसे झटका लगा जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है वास्तव में उनकी वेदना और कष्ट को देखकर ह्रदय द्रवित हो रहा है हाथरस के लिए बहुत बड़ी क्षति है प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नावेद खान, निखिल वर्ती पाठक ,जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, महासचिव हसीन खान एवं नगर अध्यक्ष सारिक वारसी,पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णु कुमार आदि साथी साथ थे।