कर्मचारीयों को सामान्य पत्र एवं परिपत्र तथा गार्ड फाईल का रखरखाव की दी गई जानकारी

हाथरस । जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, हाथरस, विनय कुमार के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस अपर जनपद न्यायाधीश, प्रशान्त कुमार के मार्गदर्शन में जनपद न्यायालय, हाथरस के समस्त कर्मचारियों के सतत सीखने हेतु वातावरण निर्मित किये जाने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष, जनपद न्यायालय, हाथरस मंे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, अंजय सक्सैना एवं रीडर, अश्वनी शर्मा द्वारा समस्त तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण को से सामान्य पत्र एवं परिपत्र तथा गार्ड फाईल का रखरखाव, प्रतिलिपि बनाना और रिकॉर्ड रूम व फाईल अनुक्रमण एवं सामान्य नियमावली (क्रिमि.) में सभी कॉलमों को अंकित कर उनको सही रूप से भरना आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इसके साथ-साथ कर्मचारियों को बताया गया कि समस्त कर्मचारीगण अपने-अपने न्यायालयों में पत्रावलियों की शामिलाता स्वयं करें तथा यह भी बताया गया कि समस्त तृतीय श्रेणी कर्मचारीगण गार्ड फाईल तैयार करते समय पत्रों को तिथि बार चस्पा कर उसकी विषय सूची बनायें जिससे किसी भी पत्र को तलाशने में असुविधा उत्पन्न न हों। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी।

error: Content is protected !!