सेवा पखवाड़ा अभियान में दिव्यांगजनों को 77 सहायक उपकरण वितरित

हाथरस । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित कृत्रिम-अंग/सहायक उपकरण योजनांतर्गत ’’सेवा पखवाड़ा अभियान’’ के तहत विकास भवन (सभागार) हाथरस में मा0 सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकी, मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मा0 जिलाध्यक्ष श्याम सिंह आदि जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को 20 श्रवण यंत्र, 10 ब्लाइण्ड स्टिक, 20 बैसाखी एवं 27 व्हीलचेयर (कुल 77 उपकरणों) का वितरण कर आच्छादित किया।
उपकरण वितरण के समय मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री स्मृति गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती ममता कोषाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!