हाथरस। जिला स्तरीय उधोग बन्धु की बैठक में एक घंटे तक अधिकारियों के न पहुँचने के बाद व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद व्यापारियों ने उधोग बन्धु की बैठक को औपचारिकता मात्र होने के आरोप लगाते हुये वापस लौट आये।
जिला उधोग बन्धु की आज कलक्ट्रेट सभागार में सायं 4 बजे से बैठक प्रस्तावित थी। बैठक में शामिल होने के लिये निर्धारित समय पर व्यापारी बन्धु कलेक्ट्रेट सभागार पहुँच गये। लगभग एक घंटे तक बैठक शुरू होने का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी अधिकारी बैठक में नही पहुँचा। इससे नाराज व्यापारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और सभागार से उठकर वापस आ गये। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापार बन्धुओ की बैठक 4:00 से प्रारंभ होनी थी किंतु बड़े अफसोस के साथ कष्ट एवं शर्मिंदगी महसूस करते हुए मन हृदय को कष्ट हो रहा है कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी अथवा सेवक ने जानकारी देना उचित नहीं समझा कि आखिर बैठक मैं देरी क्यों हो रही है। 4:45 तक हम इंतजार करते रहे मन की पीड़ाओं से द्रवित होकर हमे ठेस लगी हम उद्योग व्यापार एवं समस्त जरूरी कार्य छोड़कर सरकार की नीति एवं कार्यों के प्रचार प्रसार हेतु बैठक में भाग लेने पहुंचे किंतु किसी ने भी व्यापारियों उद्योगपतियों का मान सम्मान ना रखते हुए बैठक में देरी के कारण से भी अवगत नही कराया। लंबे इंतजार के बाद सार्वजनिक रूप से बहिष्कार कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र लौट आये। हमने शासन एवं प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापार उद्योग बंधु की बैठक केवल एक औपचारिकता मात्र रह गयी है बैठक में कुछ मुद्दे ऐसे हैं जो 2 वर्ष से अधिक समय से लंबित है लेकिन उनका समाधान नहीं हो पा रहा । यह शासन और प्रशासन जाने आखिर उनकी मंशा क्या है । बैठक में पहुँचने वालों में उधोगपति देवेंद्र मोहता , प्रदीप गोयल , सुरेश अग्रवाल , नितिन अग्रवाल , सौरभ गुप्ता , प्रदीप बंसल , कन्हैयालाल शर्मा आदि थे।