एडीएचआर हाथरस क्लीन ग्रीन कैम्पेन – वार्ड 34 मे टीम गठन के साथ अभियान शुरू

हाथरस, स्वच्छ व क्लीन हाथरस शहरवासियों के सामुहिक प्रयासों से संभव होगा जनजन के अंदर स्वच्छता का अलख जगाना होगा।
मानव अधिकार के संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्य कर रही संस्था एडीएचआर ने हाथरस शहर को स्वच्छ और क्लीन ग्रीन बनाने के उद्देश्य से बहुत ही महत्वाकांक्षी अभियान एडीएचआर हाथरस क्लीन ग्रीन कैम्पेन प्रारंभ किया है जिसमें प्रत्येक वार्ड में सामाजिक लोगों की कमेटियाँ बनाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
इसी अभियान के तहत आज वार्ड सं.34 मे एडीएचआर जिला प्रवक्ता अनिल अग्रवाल संयोजक,कमलकांत दोबरावाल, महेश दीक्षित, योगेश वागडी़,मनोज शर्मा, राजीव कुमार आर्य, मनमोहन अग्रवाल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय,राजीव शर्मा आदि की कमेटी गठन कर अभियान प्रारंभ किया गया
संपूर्ण अभियान की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि शहर को स्वच्छ और क्लीन ग्रीन बनाने की जिम्मेदारी नगर पालिका अध्यक्ष और कर्मचारियों एवं अभियान से जुड़े सभी व्यक्तियों की है लेकिन यह संभव तब ही हो पायेगा जब जन मानस स्वयं गंदगी ना करने और दूसरों को गंदगी नहीं करने की आदत पर चलेगा यह अभियान जनजन का अभियान बनेगा तब ही हाथरस शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि एडीएचआर का यह अभियान हाथरस की स्वच्छता और सुंदरता के साथ साथ स्वच्छता रैकिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगा हमारी तो संपूर्ण जिम्मेदारी है कि अपना शहर सबसे स्वच्छ और सुंदर बने लेकिन जब हाथरस का संपूर्ण जन मानस स्वच्छता अलख को अपने अंदर ज्योति के रूप में प्रज्वलित कर लेगा तब हमारा हाथरस सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता रैकिंग मे अव्वल हो जायेगा एडीएचआर की पूरी टीम ऐसे अभियान को चला कर शहर के लिए उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं
वार्ड संयोजक अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान जनजन का अभियान बनेगा तब ही हम सफल हो पायेंगे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है
उपवेश कौशिक ने कहा कि कमियां बहुत है लेकिन उन कमियों को दूर करने में हमारा कितना योगदान है यह सोचने की आवश्यकता है
शैलेंद्र सांवलिया ने कहा कि आइए एडीएचआर के इस स्वच्छता और क्लीन ग्रीन कैम्पेन का हिस्सा बनकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं
अभियान में अनूप अग्रवाल,राजीव शर्मा,सभासद पवन दिवाकर, सभासद सुरेश चौधरी ,राजेश वार्ष्णेय,कृष्णा चौधरी, रोहित राज,आदि जन उपस्थित रहे

error: Content is protected !!