सादाबाद। रालोद नेता एवं समाजसेवी प्रवीन कुमार पौनियां द्वारा शुरु किए गए शिक्षा प्रोत्साहन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मढ़नई, मीरपुर, बीजलपुर, एदलपुर, झगरार, पुसैनी और मंस्या के कक्षा 9 से कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 17 अगस्त को आयोजित की गई प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 51 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन एमजे सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, मढ़नई, सादाबाद में हुआ। समारोह में प्रवीन पौनियां ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आकाश, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर हिमांशु और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर नीतेश को क्रमश 2100, 1500 और 1100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 18 अन्य अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में चौधरी चरण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक शिष्टाचार, एक बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, लंच बॉक्स और तीन नोटबुक प्रदान की गईं। 30 अन्य छात्र छात्राओं को एक एक बैग प्रदान किया गया। इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के जीवन और विचारों से सम्बन्धित थे। कार्यक्रम के दौरान जगवीर सिंह, मुनेश कुमार, महेंद्र प्रताप, पदम सिंह, कन्हैया लाल प्रधान मंस्या, कैप्टन धीरी सिंह, बबलू चौधरी, योगेश, वीरेंद्र सिंह, मुन्नालाल बघेल, सत्यवीर सिंह फौजी, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।