हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित अखिल भारतीय खटीक समाज शिविर में मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गनेशी लाल सूर्यवंशी मेला अध्यक्ष इंजी. किशन सिंह परेवा जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रत्याशी घनश्याम सूर्यवंशी नानक चंद परेवा आई.आर.एस. इं(पूर्व डिप्टी चीफ इंजीनियर भारतीय रेलवे) चंद्रभान सिंह अध्यापक रहे। सभी मंचासिन अधिकारियों ने भगवान श्री राम संत शिरोमणि दुर्लभ नाथ महाराज , सूर्यवंशी महाराज खटवांग , क्रांतिकारी गोपाल पाठा जी के छवि चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ! संगठन के सभी पदाधिकारी ने मंचासीन अधिकारियों को अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया ! श्री चंद्रभान अध्यापक जी ने बच्चों को अपने गुरुओं के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए उनका सम्मान करना और पढ़ाई पर ध्यान रखते हुए मोबाइल से दूरी बनाने का संकल्प दिलाया ! मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह सूर्यवंशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बच्चों सपने हमेशा बड़े देखो क्योंकि यह जिंदगी आपकी अपनी है , अपने सपनों को चुराने मत होने दो ! अगर आसान रास्ता चुनोगे तो मंजिल नहीं मिलेगी अगर कठिन रास्ता चुनोगे तो कठिन को भी अपनी मेहनत से आसान बना सकते हो ! अपने सपनों के लिए दिन-रात मेहनत करो , सफलता अवश्य मिलेगी ! खामोशी के साथ इस तरह एकांत में रहो , जैसे तुम्हारा कोई अपना नहीं है जब तक कि आप मंजिल प्राप्त नहीं कर लेते ! जिस दिन आप सफल हो जाओगे उसी दिन तुम्हारी सफलता स्वयं शोर मचाएगी ! जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी मेला अध्यक्ष इं किशन सिंह परेवा ने कहा बच्चों को सही पढ़ाई के लिए समय सारणी बनानी चाहिए ! कब पढ़ना है, कब खाना है , कब खेलना है, कब सोना है आदि का ध्यान रखकर दिमाग को एकाग्र कर पढ़ाई करनी चाहिए ! भविष्य में अपना लक्ष्य साधकर हमको क्या करना है इस दिशा में पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए ! यही हमारी सफलता की कुंजी है जिस तरह अर्जुन को सिर्फ चिड़िया की आंख दिखी , चिड़िया नहीं ! आपका लक्ष्य उसी के समान होना चाहिए और सबको आशीर्वाद आगे बढने की प्रेरणा दी ! कार्यक्रम अध्यक्ष गनेशी लाल सूर्यवंशी जी ने कहा सभी बच्चों को मेरा आशीर्वाद है सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित-सुधीर कुमार अध्यापक पूरणमल जी (भगत जी), गजराज परेवा प्रिंस सूर्यवंशी राकेश कुमार, लेखपाल सिंह जी, श्रुति, सानू, आकाश, सचिन, गोपाल, चंचल, लक्ष्मण कुमार, कुलदीप कुमार, मोहित कुमार, भावेश कुमार सिंह, प्रकाश परेवा आकाश, सचिन, प्रकाश, अरविंद, अतुल, उन्नति, नंदिनी, अभि सिंह, नेहा, कल्पना, शिवम कुमार, लव कुमार, बबलू कुमार, गोपाल, भुवनेश कुमार, रीया, रागिनी, सलोनी, कुमकुम, डोली, कशिश, रजत कुमार, नीरज, जितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट अर्जुन सिंह जी द्वारा किया गया।