शिक्षक समाज निर्माण के प्रमुख स्तंभ :मनोज अग्निहोत्री , सरस्वती शिशु एवँ बिधा मन्दिर में मनाया गया शिक्षक दिवस , विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान

हाथरस। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों ने एक दिन के लिए शिक्षण कार्य संभालकर गुरुजनों की भूमिका निभाई। कक्षा-कक्षाओं में छात्रों ने अनुशासन एवं शिक्षण कार्य को पूरी निष्ठा से निभाया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों का पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लोकेंद्र नाथ शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमें ज्ञान, संस्कार और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है।
प्रबंधक श्री मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण के प्रमुख स्तंभ हैं और इस दिन छात्रों द्वारा किया गया यह सम्मान शिक्षकों के लिए अविस्मरणीय है। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ने उल्लासपूर्वक सहभागिता की।

error: Content is protected !!