भारत विकास परिषद् हाथरस शाखा द्वारा छात्र-छात्राओं के भारतीय संस्कृति संबंधित ज्ञान परीक्षण के लिए आयोजित की जाने वाली भारत को जानो प्रतियोगिता सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल,द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल और लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में संपन्न कराई गई जिसमें तीनों विद्यालयों के लगभग 1400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता को कराने में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री दिनेश सेकसरिया, प्रधानाचार्य श्री जीडी पाटिल, परीक्षा इंचार्ज श्री राजेंश प्रजापति,द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर श्री रामेश्वर उपाध्याय, प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार शर्मा, परीक्षा इंचार्ज श्री अमित राणा, भारत विकास परिषद की संयोजक संस्कार श्रीमती संगीता वार्ष्णेय, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री डी के उपाध्याय , प्रधानाचार्य श्री अरुण शर्मा, परीक्षा इंचार्ज श्रीमती ज्योति सिंह का विशेष सहयोग रहा। भारत विकास परिषद हाथरस शाखा की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में जिला समन्वयक श्री मुकेश गोयल, भारत को जानो के प्रांतीय प्रभारी श्री मनोज शर्मा, प्रांतीय उपप्रभारी श्री ऋषि कुमार वार्ष्णेय, शाखा अध्यक्ष श्री जय शर्मा,शाखा संरक्षक श्री आर एम वशिष्ठ,भारत को जानो प्रभारी डॉ नीरज शर्मा और आशीष रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। परीक्षा को बाकायदा सीटिंग प्लान अरेंजमेंट के द्वारा संपन्न कराया गया जिसकी प्रांतीय प्रभारी श्री मनोज शर्मा द्वारा बहुत प्रशंसा की गई साथ ही परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के वास्तविक ज्ञान का भी मौखिक परीक्षण किया गया। भारत को जानो परीक्षा एक अखिल भारतीय स्तर पर भारत विकास परिषद द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा है जिसमें पूरे देश से लगभग 25 लाख बच्चे प्रतिभाग करते हैं। जिनमें से प्रत्येक विद्यालय से दो छात्र वरिष्ठ वर्ग के और दो छात्र कनिष्ठ वर्ग के शाखा स्तर की मौखिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। इस मौखिक प्रतियोगिता में ऑडियो विजुअल प्रश्नो का भी प्रयोग किया जाता है। शाखा स्तर की मौखिक प्रतियोगिता में विजयी छात्र प्रांतीय प्रतियोगिता में और प्रांतीय प्रतियोगिता में विजयी छात्र क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। क्षेत्रीय स्तर में विजयी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं।