हाथरस। ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल ने इस बार नया इतिहास रच दिया।
दंगल में में अंतिम कुश्ती 551000 इनाम की हुई। इस कुश्ती के लिये पहली बार दंगल अखाड़े में खिताबी भिड़न्त दो भारत केसरी पहलवानों के बीच लड़ी गई और यह कुश्ती आरपार हुई। दंगल में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र भारत के अंतरराष्ट्रीय पहलवान रहे फिल्म स्टार दारा सिंह के सुपुत्र अभिनेता बिंदु दारा सिंह रहे। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में दंगल की सबसे बड़ी कुश्ती खिताबी भिड़न्त में 5 लाख 51000 रुपये ईनाम की महाराष्ट्र केसरी पृथ्वी पहलवान एवं पंजाब केसरी बाबा फरीद पहलवान के बीच ऐतिहासिक जंगी मुकाबला आयोजित किया गया और दोनों पहलवानों के बीच बहुत ही बेहतरीन ऐतिहासिक रोमांचक मुकाबला हुआ और इस दौरान दंगल प्रेमी जनता ने मल्ल विद्या के रोमांच से भरपूर दांव पेच देखे और इस मुकाबले में महाराष्ट्र केसरी पहलवान पृथ्वी पहलवान ने इतिहास रचते हुए मुकाबला जीत लिया और उनके जीतते ही दंगल अखाड़े में दाऊजी महाराज के जयकारे लगने लगे। इस मौके पर विजयी महाराष्ट्र केसरी पहलवान पृथ्वी पहलवान को दंगल संयोजक पंडित संदीप शर्मा एवं दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया तथा दंगल कमेटी द्वारा ईनामी धनराशि, प्रतीक चिन्ह, गुर्ज आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, दंगल निर्देशक अनिल सिसोदिया, दंगल सह संयोजक मदन गोपाल वाष्र्णेय रेडीमेड वाले व बृजेश सारस्वत, स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा कॉलोनाइजर, मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य, सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल युवा उद्यमी, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डा. ललितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष यवन चौहान, नीरज गौतम, विपुल गौड़, जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान, रविंद्र रावत ,सौरभ शर्मा आरटीओ मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों एवं सैकड़ो विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारियों तथा पहलवानों का भव्य स्वागत व सम्मान दंगल अखाड़े पर किया गया।।
विराट कुश्ती दंगल के समापन के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सुनील कौशल जी महाराज, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया, भाजपा नेता अनुज चौधरी, नरेश प्रधान, भाजपा युवा मोर्चा मथुरा के महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक एडवोकेट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ, मोहित बघेल, गौरव ठाकुर, विकास सेंगर, कृष्णा वार्ष्णेय बिट्टू, विपिन लवानिया, मुकेश सूर्यवंशी, किशन भारती, अमित कुशवाहा, पंकज अग्रवाल, राहुल उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल, चौधरी महावीर सिंह मेडिकल वाले, लोकेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, व्यापारी नेता तरुण पंकज, विजय वार्ष्णेय स्टील आदि मौजूद थे।।
दंगल में पहलवानों की कुश्तियों की रेफरीशिप पूरन पहलवान, मुकेश पहलवान,तरूण पहलवान, नवल उस्ताद, विज्जू गुरु द्वारा की गई। जबकि दंगल की कमेंट्री कुंजबिहारी शर्मा कुंजी गुरु ,सुनील बैनवाल, सोनू गोस्वामी, टीकाराम शर्मा द्वारा की गई।।