मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस में पांच दिवसीय विराट कुश्ती दंगल के अंतिम दिन हाथरस में पहली बार विदेशी पहलवानों का हुआ आगमन
हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल में मंगलवार को विदेशी पहलवान ताल ठोकेंगे वही प्रसिद्ध पहलवान दारासिंह के पुत्र बिन्दु दारा सिंह भी दंगल पहुचेंगे। दंगल को ऐतिहासिक बनाने के लिए इस बार ईरान के पहलवान दंगल के अखाड़े में दाव आजमाएंगे। विदेश से आ रहे पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए दर्शक उत्सुक है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारियां कर ली है। दंगल संयोजक संदीप शर्मा ने बताया कि दंगल में इस बार विदेशी पहलवानों की कुश्ती देखने को मिलेगी। मंगलवार को ईरान के पहलवान इरफान और अमिक दंगल के अखाड़े में उतरेंगे। इन पहलवानों की कुश्ती होने के बाद उन्हें इनामी राशि दी जाएगी। दंगल में विदेशी पहलवानों की कुश्ती को लेकर दंगल कमेटी ने भी तैयारियां कर ली है वहीँ ईरानी पहलवान हाथरस आ गये है। आज दंगल में होने वाली कुश्तियों को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है। विदेशी पहलवानों की कुश्ती देखने के लिये भारी संख्या में भीड़ के दंगल प्रांगण में पहुँचने की उम्मीद है। सभी पहलवानों के साथ दंगल कमेटी ने प्रेसवार्ता भी की।
रामोजी रिजॉर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता मैं रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले विख्यात पहलवान स्वर्गीय दारा सिंह जी के सुपुत्र बिंदु दारा सिंह ईरान के पहलवान अमिक ईरानी और इरफान ईरानी मौजूद रहे बिंदु दारा सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उनके पिता स्वर्गीय दारा सिंह भी एक बार मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल में आ चुके हैं पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बिंदु दारा सिंह ने कहा कि आजकल मोबाइल ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है मल्य विद्या भारत की प्राचीन कला है युवाओं को इससे जुड़कर रहना चाहिए अब भारत के युवा विदेश में अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं भारत सरकार का भी अच्छा प्रयास है कि भारत की प्रतिभा विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन करें ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ी जाकर पदक जीत रहे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है ईरान से आए हुए अमिक ईरानी और इरफान ईरानी ने कहा कि दाऊजी महाराज के अखाड़े का नाम देश-विदेश में भी विख्यात है उनके लिए इस अखाड़े में आकर लड़ना गौरव की बात है दंगल कमेटी को उन्होंने उनको बुलाने के लिए धन्यवाद भी दिया
प्रेस वार्ता दंगल संयोजक संदीप शर्मा दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटीभैया मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य सह संयोजक मदन गोपाल वार्ष्णेय बृजेश सारस्वत निर्देशक अनिल सिसोदिया कोषाध्यक्ष यवन चौहान स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा सह स्वगताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज सह मिडिया प्रभारी ललितेश शर्मा नीरज गौतम सौरभ शर्मा जीतू पहलवान हरिओम पहलवान विपुल गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।