मेला दंगल में विदेशी पहलवान को भारत केसरी पहलवानों ने दी पटकनी , 4 लाख इनाम की कुश्ती में अमिक ईरानी को मथुरा के गोपाल अखाड़ा के अंकित पहलवान ने हराया ,251000 इनामी कुश्ती में इरफान ईरानी को कानपुर के अविनायक पहलवान ने किया चित्त

हाथरस- ब्रज के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 114 वें महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल अखाड़े में विदेशी पहलवानों के उतरने के साथ ही इतिहक़स रच दिया। विराट कुश्ती दंगल में पहली बार हाथरस की धरती पर विदेशी पहलवानों द्वारा जहां देसी पहलवानों से कुश्ती लड़ी गई, वहीं देसी पहलवानों ने अपनी मल्ल विद्या का बेहतरीन ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विदेशी पहलवानों को चित कर इतिहास रच दिया।

विराट कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा देसी व विदेशी पहलवानों के बीच आयोजित कुश्ती का हाथ मिलवाया और यह कुश्ती विदेशी पहलवान अमिक ईरानी एवं भारत केसरी पहलवान अंकित पहलवान अखाड़ा गोपाल आश्रम मथुरा के बीच ₹400000 इनाम की खिताबी भिड़न्त में दोनों पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और देसी विदेशी पहलवानों के मुकाबले को देखने के लिए दंगल स्टेडियम में मौजूद भारी जनसमुदाय अपने-अपने स्थान पर खड़ा हो गया और इस कुश्ती ने दंगल अखाड़े में जहां रोमांच भर दिया। वहीं दोनों पहलवानों ने मल्ल विद्या के बेहतरीन दांव पेच दिखाएं और भारत केसरी पहलवान अंकित पहलवान मथुरा ने विदेशी पहलवान को चित करते हुए इतिहास रच दिया।। दूसरे विदेशी पहलवान इरफान ईरानी व भारत केसरी पहलवान अविनायक अखाड़ा बद्री कानपुर के बीच 251000 इनाम की कुश्ती आयोजित की गई, जिसमे दोनों पहलवानों ने मल्ल विद्या के रोंगटे खड़े कर देने वाले रोमांच से भरपूर दांव पेच दिखाते हुए जनता को जहां रोमांचित किया। वहीं भारत केसरी पहलवान अविनायक ने मल्ल विद्या के ऐतिहासिक दांव मारते हुए मुकाबला जीत कर इतिहास रच दिया ।।

दंगल संयोजक एवं हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष व श्री ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. संदीप शर्मा, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भैया, दंगल निर्देशक अनिल सिसोदिया, दंगल सह संयोजक मदन गोपाल वाष्र्णेय रेडीमेड वाले व बृजेश सारस्वत, स्वागत अध्यक्ष संतोष शर्मा कॉलोनाइजर, मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक रंजन आर्य, सह स्वागताध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल युवा उद्यमी, मीडिया प्रभारी विकास भारद्वाज, सह मीडिया प्रभारी डा. ललितेश शर्मा, कोषाध्यक्ष यवन चौहान, नीरज गौतम, विपुल गौड़, जीतू पहलवान, हरिओम पहलवान, रविंद्र रावत ,सौरभ शर्मा आरटीओ मौजूद रहे।
वही विराट कुश्ती दंगल के समापन के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सुनील कौशल जी महाराज, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया, भाजपा नेता अनुज चौधरी, नरेश प्रधान, भाजपा युवा मोर्चा मथुरा के महानगर अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक एडवोकेट, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ, मोहित बघेल, गौरव ठाकुर, विकास सेंगर, कृष्णा वार्ष्णेय बिट्टू, विपिन लवानिया, मुकेश सूर्यवंशी, किशन भारती, अमित कुशवाहा, पंकज अग्रवाल, राहुल उपाध्याय, सुरेश अग्रवाल, चौधरी महावीर सिंह मेडिकल वाले, लोकेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, व्यापारी नेता तरुण पंकज, विजय वार्ष्णेय स्टील आदि मौजूद थे।।
दंगल में पहलवानों की कुश्तियों की रेफरीशिप पूरन पहलवान, मुकेश पहलवान,तरूण पहलवान, नवल उस्ताद, विज्जू गुरु द्वारा की गई। जबकि दंगल की कमेंट्री कुंजबिहारी शर्मा कुंजी गुरु ,सुनील बैनवाल, सोनू गोस्वामी, टीकाराम शर्मा द्वारा की गई।।

error: Content is protected !!