जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गोल्ड ने अनोखे और निराले अंदाज में आयोजित किया तीज महोत्सव पारिवारिक मेगा कार्यक्रम

हाथरस। जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस गोल्ड द्वारा हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ
इसके अंतर्गत प्रथम चरण में 100 सदस्य परिवारों को RR सिनेप्लेक्स में “सैयारा” पिक्चर को दिखाया गया। सिनेमा हॉल पर ग्रुप के doa अशोक रावत द्वारा सभी परिवार सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
सायं 7 बजे सेजैक डोनाल्ड रेस्टोरेंट के नवीन*कमलयम* हॉल में चटकारे युक्त लज़ीज़ व्यंजनों के स्टॉलों पर स्वल्पाहार के बाद हरियाली तीज के मेगा कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, प्रार्थना से शुरू हुआ ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एवं NFACCM unit -9 सोनल अग्रवाल रहीं ।
मुख्य अतिथि का स्वागत ग्रुप अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने मूमेंट्स एवं रजत मुद्रा देकर इन्हें सम्मानित किया । सोनल ने अपने भाषण में जायंट्स वेलफेयर एवं जायं की कार्य पद्धति के महत्व को बताया साथ ही*गोल्ड ग्रुप *के इस तीज कार्यक्रम की भूर -भूर प्रसंशा की।
सभा का संपूर्ण संचालन जायं आर सी नरूला जी द्वारा काव्यात्मक एवं अनोखे अंदाज में किया। इस अवसर उन्होंने मुख्य अतिथि की योग्यता /परिचय को पढ़कर सुनाया ।
कार्यक्रम की श्रृंखला में ग्रुप के आठ सदस्य दंपत्तियों को जिनकी वैवाहिक तिथि रही थीं, उन सभी को गोल्ड अध्यक्ष दंपति ने अपने हाथों से रजत मुद्रा भेंट की । ये सभी जोड़े डायस पर नृत्य करते हुए आये ।इस सम्मान में एक नाम स्वयं अध्यक्ष दंपति श्री अनिल अग्रवाल हींगवालों का भी था जिनका स्वागत जायं प्रमोद सलूजा दंपति ने किया।
इसके उपरांत तीज किंग – क्वीन एवं तीज प्रिंस -प्रिंसेज काभी चयन हुआ । चीफ गेस्ट श्रीमती सोनलअग्रवाल ने अपने अनोखे अंदाज में गीत, नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता एवं हाउजी का कार्यक्रम संपन्न कराया, जिस पर इनामों की भी खूब बौछार हुई। सभा समापन के बाद विशिष्ट व्यंजनों से युक्त सात्विक प्रीत-भोज और अंत में रिटर्न गिफ्ट जायं सुभाष चंद्र गर्ग साड़ी वालों द्वारा सभी सदस्यों को एक मिष्ठान्न का डिब्बा भेंट किया।
कार्यक्रम को कामयाब बनाने में जायं बंधु सर्वश्री सतीश चंद्र गोयल, राकेश बंसल आर सी नरूला, राजकुमार अग्रवालdof राकेश गोयल एवं ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल मित्तल AK का सहयोग प्रसंशनीय रहा। पारिवारिक सभा के सुंदर ढंग से समापन के बाद ग्रुप के प्रशासनिक निदेशक अशोक रावत ने पधारे सभी सदस्य परिवारों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!