जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण

हाथरस । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय ने ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बलो की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित पाये गये। निरीक्षणोपरांत भ्रमण पंजिका पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान उन्होंने ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयरहाउस तथा कार्यालय परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई करने तथा घास कटवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!