श्रीमद्भागवत कथा का अंतिम लक्ष्य मोक्ष है

सादाबाद। गांव गढ़ी ख्याली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को बिसावर प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता जगवेन्द्र चौधरी ने कथा व्यास साध्वी प्रिया किशोरी जी और परीक्षित महाराज का स्मृति चिन्ह प्रदान कर पटका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। कथा व्यास साध्वी प्रिया किशोरी जी ने प्रवचन देते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का अंतिम लक्ष्य मोक्ष है, जो जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त है। यह कथा हमें मोक्ष प्राप्त करने के लिए भक्ति, ज्ञान, और वैराग्य का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करती है। मौके पर भाजपा नेता जगवेन्द्र चौधरी, कृष्णवीर, नीरज, तेजवीर सिंह, बबलू, गौरव, अमन, मनोज चौधरी, दिलीप कुमार, सूरज चौधरी, प्रवेश गहलौत, पवन चौधरी, पुष्पेन्द्र सिंह आदि भक्त थे।

error: Content is protected !!