“एक पेड़ माँ के नाम” महाभियान के तहत पालिकाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण

हाथरस। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया ।
आज “एक पेड़ माँ के नाम” महाभियान के साथ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत वाटर वर्क्स परिसर में वृक्षारोपण कर एक स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने की दिशा में अपना योगदान दिया । साथ ही वाटर वर्क्स कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रकृति और मां दोनों ही निःस्वार्थ प्रेम की प्रतीक हैं – मां जहां स्नेह देती है, वहीं वृक्ष हमें जीवनदायिनी सांसें प्रदान करते हैं। इसी भावना को आत्मसात करते हुए “वृक्षारोपण जन आंदोलन – 2025” से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सभासद अशोक गोला, सभासद सुन्दरम शर्मा, सभासद नृपेंद्र वीर, सभासद प्रतिनिधि राघवेंद्र, जलकल विभाग जेई राजकुमार यादव, विनीत आर्य, नीरज कुमार, गौरव, हेमन्त सोखिया, जतिन कुमार, गौरव चौधरी, प्रभुदयाल, नरेश सोखिया, ऋषि कुमार, राजीव खान, माया देवी सहित वाटर वर्क्स के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने एवं हरित हाथरस की दिशा में एक प्रभावी पहल की गई।

error: Content is protected !!