शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी द्वारा रात में नगर पालिका की जमीन पर कब्जे का प्रयास

सभासद की सूचना पर पालिकाध्यक्ष ने रुकवाया कब्जा ,जेसीबी द्वारा नवनिर्माण को कराया ध्वस्त

व्यवसायी गौरब सेकसरिया द्वारा रात में दीवार लगाकर कर किया जा रहा था कब्जा ,हंगामें के बीच पहुँची पुलिस

हाथरस। कोतवाली सदर से लगभग 150 मीटर दूरी पर स्थिति नगर पालिका की जमीन पर व्यवसायी द्वारा रात में दीवार लगाकर कब्जा करने की कोशिश की गई। स्थानीय निवासियों से सूचना मिलते ही स्थानीय सभासद ने पुलिस के साथ मौके पर पहुँचकर कब्जा को रूकवा दिया।
चिंताहरण मंदिर के सामने मधुगढ़ी रोड पर नगर पालिका की जमीन है। इसी जमीन पर चौक के रूप में एक स्थान है जहां पर महाराजा ऑटो के मालिक गौरब सेकसरिया ने गेट लगा रखा है। यही पर मुंन्ना लाल की भी की बिल्डिंग है उन्होंने भी इसी चौक में अपनी बिल्डिंग के दो दरबाजे निकाल रखें है। रक्षाबंधन पर रात्रि में गौरब सेकसरिया ने चौक की तरफ निकल रहे मुन्नालाल के दरबाजों पर ताला लगाकर पूरे चौक पर कब्जा करने के लिये रात में दीवाल लगानी शुरू कर दी। रात में दीवाल लगते देख आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय सभासद प्रदीप शर्मा को दी। सभासद स्थानीय निवासियों के साथ मौके पर पहुंचे तो दीवार लगाने का काम चल रहा था। उन्होने पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को नगर पालिका की जमीन पर कब्जा करने की पूरी जानकारी दी। पालिकाध्यक्ष ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये नजूल इंस्पेक्टर यशुराज शर्मा को मौके पर भेज कर कब्जा रूकवाने को कहा। कुछ ही देर में नजूल इंस्पेक्टर यशुराज भी मौके पर पहुँच गये। उन्होंने उक्त जमीन को नगर पालिका की जमीन बताया। जमीन कब्जे की सूचना पर चवण गेट चौकी इंचार्ज रामपाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये। विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य ,सभासद नारायण लाल ,मनोनीत सभासद विमल प्रधान ,भाजपा नेता सुनील पंडित भी मौके पर पहुँच गये। काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर ही चौकी इंचार्ज रामपाल ने गौरब सेकसरिया से चाबी लेकर मुंन्ना लाल की बिल्डिंग के गेट पर लगाया ताला खुलवाया। बाद में पुलिस की देखरेख में जेसीबी बुलाकर कब्जे के लिये लगाई गई नवनिर्मित दीवार को तोड़ दिया और मलवे को हटाया गया।

error: Content is protected !!