हिंदूवादी नेता नवनीत गौतम ने लाला का नगला में हिन्दू परिवारों के घरों पर लहराया भगवा ध्वज

हाथरस। हिंदूवादी नेता नवनीत गौतम द्वारा मिश्रित आबादी संवेदनशील इलाके मुस्लिम बाहुल्य छेत्र लाला का नगला में रहने वाले हिन्दुओ के घर की छत पर रामजन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर खुद जाकर हिन्दू परिवारों की छत पर भगवा ध्वज ( जिस पर आराध्य भगवान श्रीराम के प्रिय भक्त हनुमान जी की प्रतिमा छपी हुई है एवं जय श्री राम के नारे लिखे हुए है ) ऐसा भगवा ध्वज जाकर लगाया और हर घर मे भगवा ध्वज रोहण के साथ साथ हर परिवार के साथ उनके घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और घरों में रह रहे परिवारों को हिंदूवादी नेता नवनीत गौतम ने रामजन्मभूमि से जुड़े इतिहास और राम जन्मभूमि से जुड़े 500 सालो के संघर्ष के बारे में बताया कि प्रभु श्रीराम को उनको स्थान दिलाने के लिए हिन्दुओ ने बहुत संघर्ष किया चाहे वह रोड पर उतरकर प्रदर्शन करना हो या हाई कोर्ट की लड़ाई हो या देश की सर्वोच्च न्यायालय में रामलला के लिए लड़ाई हो ये सारी लड़ाईया हिन्दुओ ने अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के लिए लड़ी है तब जाकर हम हिन्दुओ ने अपने रामलला की जगह को प्राप्त किया है और रामलला की जगह के लिए साधु संतों और अनेकों हिन्दुओ ने कारसेवा या अन्य तरीके से अपने जीवन का बलिदान दिया है एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने काफी संघर्ष किया है जिसके उपरान्त उनको अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा है और राम मंदिर बनना हम हिन्दुओ और सनातन धर्म की जीत है और हम जो इस वक़्त इस ऐतिहासिक पल को देख रहे है हम बहुत ही भाग्यशाली पीढ़ी है इस सदी की और इस जीत को हम हिन्दुओ को हर्षोल्लास के साथ दीपावली के दिन जैसा मनाना चाहिए ताकि सबको पता चल सके कि आज का दिन ऐतिहासिक है हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम को अपना स्थान प्राप्त हुआ है और मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का मंदिर आज से बनना प्रारंभ हो जाएगा और प्रभु श्रीराम अब तिरपाल से हटकर भव्य राममंदिर में विराजमान होंगे जिनके दर्शन करके हम हिन्दुओ पर भगवान श्रीराम की कृपा बरसेगी इस मौके पर हिंदूवादी टिंकू उपाध्याय , सनी अग्रवाल , अमन गोस्वामी , अभिषेक ठाकुर , अनिल चौधरी , सचिन गौड़ , ललित सिसोदिया , गोविंद गर्ग , मोहित गर्ग , मोहित राणा , हेमेंद्र सिंह , यश शर्मा , राहुल सारस्वत , गौरव उपाध्याय , सचिन सारस्वत , चंद्रप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!