हाथरस। भाजपा की जिला मंत्री एवं महिला नेत्री संध्या आर्य ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर वाल्मीकि बस्ती मोहल्ला कर्र मैं जाकर वाल्मीकि समाज के भाइयों को राखी बांधी और तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनकी दीर्घायु की ईश्वर से कामना की भाजपा नेत्री श्रीमती संध्या आर्य पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के अवसर पर वाल्मीकि बस्तियों में जाकर वाल्मिक समाज के भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करती आई हैं । भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती संध्या आर्य द्वारा प्रमुख रूप से भाजपा नेता बबलू हंसमुख श्रीमती सोनिया हंसमुख जितेंद्र चौहान दीपक वाल्मीकि विशाल बाल्मीकि नितिन हसमुख सौरव वाल्मीकि अमन चौहान अरुण कुमार अमन वाल्मीकि कुश वाल्मीकि विनीत हसमुख बॉबी चौहान आदि लोगों को रक्षा सूत्र बांधा गया।