हाथरस । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में, उद्योग विभाग और बैंकर्स के साथ कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा योजना चलाई जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की बिंदुवार समीक्षा करते हुये कहा कि नई सूक्ष्म इकाईयां स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी नई योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी“ योजना चलाई जा रही है। जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। उन्होेनंे केनरा बैंक, आर्यवृत बैंक के अलावा अन्य बैंकों द्वारा प्रेषित आवेदन पत्रों में रूचि न लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही हिदायत दी, कि स्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवही समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है, उन आवेदन पत्रों पर यथाशीघ्र ऋण वितरण की कार्यवही की जाए। उन्होंने संबंधित विभाग को बैंकर्स से समन्वय स्थापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लम्बित आवेदनों पर नियमानुसार 07 दिवस में कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एल0डी0एम0, उपायुक्त उद्योग, खंड विकास अधिकारी, जिला बैंक प्रबंधक, बैकर्स आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–