सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद लगातार कांग्रेसियों ने दूसरे दिन भी मनाया हर्ष
हाथरस। कल सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद लगातार कांग्रेसियों में हर्ष है और आज उसी खुशी के तहत दीवानी परिसर पर राम ब्रज एडवोकेट की अध्यक्षता में एवं बीना गुप्ता एडवोकेट के संचालन में विजय दिवस मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य थे इस अवसर पर अधिवक्ताओं एवं स्थानीय जनो को मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि आज यह कहावत मोदी सरकार पर बिल्कुल सही बैठती है और अब भाजपा सरकार का अंत निकट है राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है आज प्रत्येक वर्ग दुखी है महिलाओं का अपमान हो रहा है महंगाई चरम सीमा पर है और सरकार चैन की नींद सो रही है कार्यक्रम में तमाम अधिवक्ताओं के साथ-साथ सूरजपाल नेताजी भूपेंद्र शर्मा राकेश बाबू गांधी हरिशंकर वर्मा नारायण प्रसाद पिप्पल पल गिरिराज सिंह गहलोत अभिषेक रंगीला श्रीमती श्यामला देवी पन्नालाल आदि मौजूद थे।