हाथरस। वादी श्री रवेन्द्र सिंह पुत्र डिप्टी सिंह निवासी खिटौली कटेलिया थाना सासनी जनपद हाथरस द्वारा थाना सासनी पर सूचना दी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खिटौली मे वादी के पिता डिप्टी सिंह पुत्र चंद्रसेन निवासी खिटौली थाना सासनी अपने गांव से खेतों की तरफ जा रहे थे तो रास्ते मे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है । वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सासनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “फायर आर्म इन्जरी” का होना पाया गया ।
उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा स्वंय तथा डॉग व फॉरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया तथा स्वॉट टीम को भी लगाया गया था । उक्त सनसनीखेज घटना में प्रारम्भिक जाँच से किसी पेशेवर अपराधी द्वारा घटना कारित करना प्रतीत हुआ । घटना के सभी तथ्यों/बिन्दुओं पर विवेचना करते हुये साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके उपरान्त स्वॉट टीम व थाना सासनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन, टेक्निकल एड व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में प्रकाश में आये 02 आरोपी लोकेश व कन्हैया को इगलास रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 रिवाल्वर 32 बोर ,04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व एक HF डीलक्स मोटरसाइकिल न0 UP 86 Z 8212 बरामद हुए है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त प्रमोद व विष्णु पुत्रगण लाल बहादुर निवासीगण खिटौली थाना सासनी के भाई बबलू की वर्ष 2001 में हुई हत्या के मामले में मृतक डिप्टी सिंह व उसका पुत्र रविन्द्र जेल गये थे । जिस कारण प्रमोद व विष्णु, मृतक डिप्टी सिंह से अन्दरुनी रंजिश रखते थे । डिप्टी सिंह की हत्या कर अपने भाई बबलू की हत्या का बदला लेना चाहते थे । इसी के चलते शातिर अपराधी प्रमोद ने अपने दोस्त लोकेश व कन्हैया व अपने भाई विष्णु के साथ मिलकर दिनांक 25/07/23 को डिप्टी सिंह की हत्या करने की योजना बनायी एवं स्वयं थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ के हत्या के पुराने मुकदमें में जमानत तुडवाकर दिनांक 31/07/23 को न्यायालय हाजिर होकर जेल चला गया । जिससे डिप्टी सिंह की हत्या होने के बाद मृतक डिप्टी सिंह के परिजन उसके विरुद्ध नामजद मुकदमा करें और मुकदमे से वह छूट जाये । इसी योजना के अनुसार अभियुक्त विष्णु व लोकेश एवं कन्हैया के साथ मिलकर दिनांक 01/08/2023 को डिप्टी सिंह की गोली मारकर हत्या की थी ।
उपरोक्त घटना मे कुल 04 आऱोपी प्रकाश में आये है, जिनमे से आरोपी लोकेश व कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा आरोपी प्रमोद पूर्व से जेल मे है, जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा आरोपी विष्णु की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्त प्रमोद व विष्णु उपरोक्त पूर्व में जेल जा चुके है, आरोपी प्रमोद के विरुद्ध जनपद हाथरस,अलीगढ व आगरा में हत्या, लूट व गैंगस्टर आदि के अभियोग पंजीकृत है ।
*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. लोकेश पुत्र मान सिंह निवासी प्रेमनगर सीएल खेडा अशोका टाकीज के पास कोतवाली हाथरस
2. कन्हैया पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी प्रेम नगर सीएल खेडा अशोका टाकीज के पास मन्दिर वाली गली कोतवाली हाथरस ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त-*
1.मु0अ0स0 377/2017 धारा 25/27 A ACT थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
2.मु0अ0सं0 873/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
3.मु0अ0सं0 1263/16 धारा 147/148/149/302/307/506/120बी आईपीसी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
4.मु0अ0सं0 406/15 धारा 394 आईपीसी थाना मुरसान जनपद हाथरस
5.मु0अ0सं0 847/15 धारा 394/420/411 आईपीसी थाना एत्मादौला जनपद आगरा
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक रिवाल्वर 32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
2. एक मोटरसाइकिल HF डीलक्स न0 UP 86 Z 8212 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम–*
1. निरीक्षक अशोक कुमार सिंह प्रभारी SOG /स्वाट टीम हाथरस मय टीम ।
2. प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा मय टीम थाना सासनी जनपद हाथऱस ।