आबकारी टीम द्वारा आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण, जहरीली शराब के प्रति लोगों को किया जागरूक

हाथरस। अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन , भंडारण, अपमिश्रण के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत
जिला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन के नेतृत्व में आज जनपद में आबकारी टीम द्वारा थाना सिकंदरा राऊ अंतर्गत ज़रेरा,पुर्दिल नगर,बस्तोई बंबा तथा थाना कोतवाली अंतर्गत चामड़ गेट, ऊतगढ़ी, गिजरोली, हज़ारी, कलवारी तथा थाना सासनी अंतर्गत रुदायन, गदाखेड़ा, सासनी तथा थाना सादाबाद के अंतर्गत ग्राम महावतपुर ,मनसा, नौगांव, नया बाग आदि क्षेत्रों में दबिश तथा आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया तथा अनुज्ञापियों को सख्त निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ईंट भट्टे/ढाबों/होटलों/परचून की दुकानों/कबाड़ी की दुकानों की सघन तलाशी भी ली गई।
इस दौरान लोगों को अवैध एवं जहरीली शराब का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया साथ उक्त क्षेत्र में स्थित ढाबों की चेकिंग की गई । किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की जानकारी होने पर तुरंत आबकारी विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा.
कार्यवाही के दौरान आबकारी निरीक्षकगण श्री मुकेश कुमार, श्री क्षितिज कुमार, श्री विपिन मैनवाल , श्री मानवेंद्र सिंह तथा श्रीमति स्मृति गंगवार मय आबकारी स्टॉफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!