ग्राम पंचायत पटैनी खेरा के पास करबन नदी का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने किया निरीक्षण

हाथरस । विकासखंड मुरसान की ग्राम पंचायत पटैनी खेरा के पास करबन नदी का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पटैनी खेरा स्थित पुल के पास सड़क पर गड्ढा होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क पर हो रहे गड्ढे की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। करबन नदी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नदी की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक तथा डीसी मनरेगा को कार्य योजना तैयार कर पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मनरेगा के माध्यम से नदी की दोनों ओर की पटरियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। नदी में जलकुंभी एवं सिल्ट की सफाई कराने तथा प्रदूषण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पानी की जांच कराने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक ने निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि करबन नदी जनपद की 11 ग्राम पंचायतों में प्रवाहित होती है।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीसी मनरेगा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!