हाथरस । जिला विकास अधिकारी ने सभी वि०ख० अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षित बेराजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जी०डी०एक्स० सिक्योरिटी इण्डिया लि० नोयडा एवं स्कील इण्डिया नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा जवानों की भर्ती का कार्यक्रम विकास खण्ड परिसर सादाबाद में दिनांक 15.07.2023, विकास खण्ड सहपऊ में दिनांक 17.07.2023, विकास खण्ड हसायन में दिनांक 18.07.2023, विकास खण्ड मुरसान में दिनांक 19.07.2023, विकास खण्ड सासनी में दिनांक 20.07.2023, विकास खण्ड सि०राऊ में दिनांक 21.07.2023 तथा विकास खण्ड हाथरस में दिनांक 22.07.2023 को भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें 250 पदों के लिये भर्ती होनी है। चयनित अभ्यार्थियों को 15 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेन्टर नोयडा परी चौक में देकर 58 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति के साथ उत्तर-प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में पद स्थापित किया जायेगा।
जी०डी०एक्स० सिक्योरिटी इण्डिया लि० नोयडा के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने बताया कि सभी वि०ख० कार्यालय पर 10ः30 बजे से 04ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो न्यूनतम 10 वी0 पास, ऊँचाई 168 सेमी0, उम्र 19 से 45 वर्ष, वजन 52 से 96 कि0ग्रा के बीच हो वही अभ्यर्थी इस भर्ती के लिये पात्र होगें। इच्छुक अभ्यार्थी 10वी, 12वी की अंकसूची एवं आधारकार्ड की फोटोकापी, एक फोटो और (केवल चयनित अभ्यर्थी के लिये रजिस्ट्रेशन शुल्क रूपये 250 ) के साथ निर्धारित तिथि में वि०ख० स्थल पर उपस्थित हो। चयनित अभ्यर्थी को स्थायी नियुक्ति के साथ रूपये 12000 से रूपये 15000 के मासिक मानदेय के साथ पी०एफ० ग्रेच्युटी, ई०एस०आई द्वारा मेडीकल सुविधा सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, बोनस जैसी अनेक सुविधायें दी जायेगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद संस्था द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिये शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9289153551, 9667989993 पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
————————————————————–