मुख्यमंत्री ने पीडबल्यूडी को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के दिये निर्देश
हाथरस । मा0 मंत्री असीम अरुण के साथ सिकंदराराऊ विधायक और सदर विधायक ने मा0 मुख्यमंत्री जी से की मुलाक़ात। जर्जर हो चुके हाथरस-जलेसर मार्ग को जल्द ही चौडा कर बेहतर बनाया जायेगा। इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुद्द्रीकरण के लिए सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण के साथ विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा और हाथरस से सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाक़ात कर अनुरोध पत्र सौंपा। मा0 मुख्यमंत्री जी ने लोकहित के इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र स्वीकृत करवाने के लिए निर्देशित किया।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण के साथ जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जनपद हाथरस में हाथरस-जलेसर एक अति महत्वपूर्ण सिंगल लेन मार्ग है। यह मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में होने के कारण लाखों नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण बार-बार यह क्षतिग्रस्त होता रहता है। स्थानीय विधायकों ने मा0 मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए इस मार्ग को 7 मीटर चौडा किये जाने की आवश्यकता है ताकि इस पर यातायात सुगमता पूर्वक चलता रहे।
————————————————————–