जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार ने न्यायालय परिसर में पिलकुन का पेड़ लगाकर किया वृक्षारोपण

हाथरस । वन महोत्सव के अवसर पर जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार ने जनपद न्यायालय, परिसर में किया वृक्षारोपण।
जनपद न्यायालय, हाथरस में जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार की अध्यक्षता में वन महोत्सव के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार द्वारा पिलखुन का पेड़ लगाया गया तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-1 महेन्द्र श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश (एस.सी.,एस.टी. एक्ट), रामप्रताप सिंह एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुन्नालाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नम्रता शर्मा आदि समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के समय जानकारी देते हुए जनपद न्यायाधीश ने कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों का रहना बहुत ही आवश्यक है। वृक्ष कम होने की स्थिति में ऑक्सीजन की कमी होती है। वृक्षों की कमी से वातावरण में दूषित गैसों में बढ़ौतरी होती है। वायु प्रदूषण इसी के कारण होता है। उन्होंने कहा कि इस समय बरसात के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 01 पौधा अवश्यक लगायें और उसकी देखभाल भी करें। हमको अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होने कहा कि जैसे हमारी सोच होगी वातावरण वैसा ही होगा यदि हमारी सोच नैगेटिव हो तो परिणाम भी नकारात्मक होगें यदि हमारी सोच पॉजीटिव है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक होगें। इस अवसर पर प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी भूवन भूषण शर्मा तथाा वन विभाग के कर्मचारीगण सुनीत, गौरव आदि एवं जनपद न्यायालय हाथरस के कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहें।
————————————————————–

error: Content is protected !!