हाथरस । थाना एंटी करप्शन अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के अधीन जनपद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज तथा एटा।
प्रभारी थाना एंटी करप्शन अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ देवेंद्र सिंह ने अवगत कराया है कि किसी भी लोक सेवक/सरकारी कर्मचारी (अराजपत्रित) द्वारा स्वयं या अन्य के माध्यम से किसी भी कार्य को करने या कराने के एवज में कोई भी रिश्वत/पारिश्रमिक/सुविधा शुल्क की मांग की जाती है तो आप ऐसे कर्मचारी की शिकायत प्रभारी थाना एंटी करप्शन अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ के मोबाइल नंबर 9454402485, एंटी करप्शन कंट्रोल रूम मुख्यालय लखनऊ के मोबाइल नंबर 9454402484 अथवा ईमेल आईडी acoaligarh.al@up.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
————————————————————–