डीएम ने दो एनीमिक गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते हुए पोषण पोटली की भेंट

हाथरस। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा जनसहयोग से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को आज 10 आंगनबाडी केन्द्र (केन्द्र-बरौस-प्रथम, महामई सलावतनगर, गिरधरपुर, कलवारी, धौरपुर, शेरपुर, दयालपुर, विसाना, दरियापुर, सठिया)पर ई0सी0सी0ई0 किट(प्रत्येक केन्द्र पर 02 नग ट्रईसाइकिल, झूले वाले घोडे, फस्र्ट एण्ड बाॅक्स/ 05 नग नंबर्स, फ्रूट्स, एनिमल्स, पजल्स बाॅल 5, क्ले, एजेकेशनल मैप, टेबल/ 10 नग प्ले बुक, स्टोरी बुक, स्लेट/20 सेट बर्तन, बच्चों की चैयर) भेंट की गयी। जिसका शुभारम्भ आज दिनांकः 30.06.2023 को प्रातः 09ः00 बजे जिलाधिकारी महोदया द्वारा बाल विकास परियोजना हाथरस-ग्रामीण के आंगनबाडी केन्द्र-कलवारी पर किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा केन्द्र पर पंजीकृत एक नवजात शिशु (किरन पुत्री श्री विक्रम) का अन्नप्राशन किया एवं मनोरम पत्नी राहुल व गीता पत्नी ललित, निवासी-कलवारी के दो एनीमिक गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते हुए पोषण पोटली भेंट की गयी। जिलाघिकारी द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर पंजीकृत बच्चे गौरव का अपने सामने वजन कराया गया, एवं गर्भवती महिलाओं आई0एफ0एच0 टेबलेट नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा कलवारी मे संचालित दोनो आंगनबाडी केन्द्रों की जानकारी ली व पंजिकाओं का अवलोकन किया गया । आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पोषण टैªकर एक पर नियमित रूप से फीडिग करने के निर्देश दिये गयें।

error: Content is protected !!