आर्यावर्त बैंक की ऋणार्थियों हेतु एकमुश्त समाधान योजना , 24 जून को लगेगी बैंक अदालत

हाथरस। आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार जैन द्वारा अवगत कराया गया है कि पूरे प्रदेश में 26 जनपदों में फैली आर्यावर्त बैंक की सभी 1367 शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों को समस्त प्रकार के ऋण वितरण सहित सभी बैंकिंग सुविधाओं के अलावा बीमा, आधार कार्ड जैसी अनेक जनोपयोगी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है l श्री जैन ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में बैंकिंग उद्योग को एन.पी.ए. एवं लाभप्रदता जैसी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और इससे उबरने के लिए बैंक को अपने व्यवसाय अभिवृद्धि के लिए समग्र प्रयास करने होंगे । क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अंतर्गत आने वाले जनपद हाथरस तथा जनपद मथुरा की सभी 55 शाखाओं के उन ऋण खाताधारकों जो कोरोना महामारी की विभीषिका या अन्य किसी आपदा के कारण ऋण ज़मा नहीं कर सके है उनके लिए बैंक की एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पुराना ऋण वाले ग्राहकों को छूट के साथ ऋण जमा करने की सुविधा दी जा रही है l बैंक ने अपने सभी शाखा प्रबंधकों से अधिक से अधिक संख्या में एकमुश्त समाधान योजना का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया और समस्त ऋण लाभार्थियों से 24 जून को लगने वाली बैंक अदालत के माध्यम से अपने ऋण के समाधान की अपील की है ।

error: Content is protected !!