हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेसीआई हाथरस, हाथरस ग्रेटर,हाथरस रेनबो हाथरस विक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में रामोजी रिजॉर्ट पर योग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया |
जेसीआई हाथरस ग्रेटर के अध्यक्ष संजय गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग है स्वस्थ शरीर के लिए सभी को योग अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए इसके महत्व को स्वीकारते हुए संपूर्ण विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता है इस वर्ष “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” थीम के साथ संपूर्ण विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है |इस अवसर पर योगा वीडियो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार जैसे ही हाथरस के अनुज महेश्वरी एवं द्वितीय पुरस्कार जेसीआई हाथरस ग्रेटर के दिनेश सिंघल ने प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार जेसीआई हाथरस विक्ट्री की श्रीमती नीतू एवं द्वितीय पुरस्कार जेसीआई हाथरस ग्रेटर से ममता गर्ग ने प्राप्त किया |इस अवसर पर जेसीआई हाथरस ग्रेटर की विंगचेयरपर्सन ममता गर्ग सेक्रेटरी मनीष गोयल ट्रेजरार चिराग गोयल रुपेश गर्ग आशीष अग्रवाल दिनेश सिंघल प्रवीण अग्रवाल दीपक अग्रवाल मदन मोहन अग्रवाल नरेश कुमार रितु गोयल सुरभि गोयल रितु सिंघल प्रियंका अग्रवाल पूजा अग्रवाल जेसीआई हाथरस के प्रेसिडेंट सचिन गोयल सेक्रेटरी पवन अग्रवाल अनुज हरिमोहन हर्ष मित्तल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सफल संचालन अनुज वार्ष्णेय ममता वार्ष्णेय रवि बिंदल ने संयुक्त रूप से किया| आभार व्यक्त मनीष गोयल के द्वारा किया गया