हाथरस, रक्तदान के महाकुंभ ने बनाया नया रिकॉर्ड रक्तदानियो लंबी-लंबी लगी कतारें
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक बागला जिला अस्पताल में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया रक्तदान के इस महाकुंभ में रक्तदानियों ने दिखाया अपार उत्साह रक्तदान के लिए लगी लंबी लंबी कतारें
शिविर का शुभारंभ सिबिल जज सीनियर डिवीजन मुन्ना लाल , सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने किया
सिबिल जज सीनियर डिवीजन मुन्ना लाल ने कहा कि रक्तदान जीवन का अहम कार्य है उसको समय-समय पर करते रहना चाहिए
सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने कहा कि रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए और रक्तदान ही नाडियों में बहने का जरिया है एडीएचआर की पूरी टीम को ऐसे आयोजन और ऐसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए बहुत-बहुत साधुवाद एडीएचआर समाज में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रही है और जान बचाने से ज्यादा उत्कृष्ट कार्य कोई नहीं है हम पूरे सहयोग में हमेशा रहे और आगे भी रहेंगे
पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि रक्तदान का कोई मोल नहीं है आज भी हम रक्त केवल मानव शरीर से ही प्राप्त करते हैं मानव ही मानव को रक्त दे सकता है और ऐसे ही प्रेरणादायक कार्यो से प्रेरित होकर आज मैं भी रक्तदान कर रहा हूं और समय-समय पर करता रहूंगा
नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि इस ईश्वरीय कार्य में हमें सम्मिलित कर हमें भी सौभाग्यशाली बनाया है रक्तदानी ईश्वर का कार्य कर रहे हैं और एडीएचआर रक्तदानियोंयों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं
सीएमएस डॉ सूर्य प्रकाश ने कहा कि सबसे ज्यादा रक्तदान एडीएचआर की टीम द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है और समाज की अग्रिम भूमिका में सेवा कर रहे हैं
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने संचालन करते हुए कहा कि हमारा यह अभियान डेढ़ महीने से शहर में चल रहा था आज उसका नतीजा है कि आज हम रक्तदानियों उत्साह इस कैंप में देख रहे हैं
जिला अध्यक्ष डा.पीपी सिंह ने कहा कि एडीएचआर समाज में अपनी अग्रिम भूमिका को लेकर हमेशा अग्रणी रही है और आगे भी भविष्य मे सेवा करते रहेंगे रक्तदानियों को सर्टिफिकेट और लंच बॉक्स लेकर प्रोत्साहित किया गया 172 रक्तदानियों ने एडीएचआर के शिविर में रक्तदान किया
शिविर की व्यवस्था में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, नवीन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, राजेश वार्ष्णेय, अमन बंसल,शैलेन्द्र सांवलिया, मुकेश गोयल, कमलकांत दोबराबाल, सौरभ सिंघल, दीपेश अग्रवाल, पीसी छावड़ा, रतन अग्रवाल ,मनोज गर्ग, मनोज वार्ष्णेय, मदन लाल वार्ष्णेय, चिराग गोयल, शुभम जैन, वर्षा वार्ष्णेय, जितेंद्र तलहटिया, दीप्ति वार्ष्णेय, कविता गोयल, नीरू अग्रवाल,सोनल अग्रवाल,अनजु वार्ष्णेय ,बाल प्रकाश, देवेंद्र वर्मा ,उपवेश कौशिक, मुकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुनीत आर्य, सुरेंद्र वार्ष्णेय, ललित वार्ष्णेय, राजीव अग्निहोत्री, नवीन खंडेलवाल, संदीप माहेश्वरी, राकेश किशोर गौड़, संजीव वार्ष्णेय, प्रदीप पाठक, विशाल पात्रे, अजय रावत, हेमंत गोस्वामी, अभिषेक गोयल आज सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।