कांग्रेस पार्टी के प्रति जनता का बढ़ रहा विश्वास :चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

हाथरस। हसायन नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष शाहिद अली के आवास पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने नगर कमेटी एवं वार्ड अध्यक्षों के साथ की जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी हमें पूरी शक्ति के साथ करनी है नगर कमेटी को मजबूत बनाना है साथ ही वार्ड कमेटी में भी वहां के स्थानीय सक्रिय साथियों की सहभागिता करानी है कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में सहभागी होना है पार्टी के जनहित के कार्य जन जन तक पहुंचाने हैं आज हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ उभरी है और जो वायदे हमारी पार्टी ने किए वह पूरे करें हैं लोगों का कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है हमें पूरी शक्ति के साथ पार्टी का कार्य करना है बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शाहिद अली ने की संचालन ब्लॉक अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने किया बैठक में सोशल मीडिया जिला प्रभारी पवन पंडित शमशेर अब्बासी नौशाद कुरेशी नौरंगीलाल राजू अब्बासी प्रेमपाल गोस्वामी इकबाल अंकल यामीन खान प्रमोद प्रजापति मूवीन अब्बासी अरबाज अली आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!