हाथरस । कार्यालय परिवाहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 129/ (सहायता)/22-31 (03)/23 लखनऊ दिनांक 31.05.2023 के क्रम में कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, हाथरस के पत्रांक 1137/न्याय सहायक/मजिस्ट्रीयल जाँच दिनांक 05.06.2023 के अन्तर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट सादाबाद को जाँच अधिकारी नामित किया गया है, जिसके क्रम में सर्वसाधारण को सूचित किया है, कि निम्नांकित घटित घटना की जांच उ0प्र0 मोटरगाड़ी कराधान नियमावाली 1998 के नियम 30 एवं 31 (1) के तहत की जा रही है, जिनका संक्षिप्त विवरण नम्न प्रकार है।
डिपो व वाहन संख्या नरौरा डिपो वाहन संख्या यूपी 81 बीटी-0558 दुर्घटना का दिनांक 29.04.2023 समय सांय 8ः00 बजे, दुर्घटना का स्थान स्थान गुरसौठी व गीगला के बीच तहसील सादाबाद, दुर्घटना में घायल/मृत व्यक्ति मृतक श्री काजिम पुत्र मसकूर नि0 अभयपुरा थाना मलपुरा जनपद आगरा तथा घायल श्री वानिश पुत्र शहदात नि0 भसावली थाना सोरा जनपद कासगंज।
अतएव एतद्द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है कि उक्त घटना के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति अथवा संस्था किसी प्रकार की तहरीर/मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना चहते है तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 08.06.2023 से दिनांक 20.06.2023 पूर्वान्ह 11.00 से 03.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर दुर्घटना क सम्बन्ध में पृथक-पृथक पक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
————————————————————–