जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 26 को किया जायेगा एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजन

हाथरस । सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला दिनांकः- 26.05.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, श्यामकुंज, आगरा रोड, जिला-हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे आयोजित किया जा रहा है।
उक्त रोजगार मेले टाटा स्ट्राइव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, पशुपतिनाथ बॉयोटेक्नोलॉजी प्रा0लि0 गोरखपुर, होली हर्ब्स प्रा0लि0 नोएडा, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 मथुरा, सिक्योरिटी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विसेज लि0 नई दिल्ली इत्यादि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइड sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा लंे। सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी जॉबसीकर के रुप मे एक नया एकाउन्ट बनाये। पंजीयन करने के उपरान्त अपना आई0डी0 पासवर्ड डालकर पोर्टल पर प्राइवेट नौकरी लिंक पर जाकर प्रदर्शित रिक्ति विवरण देखकर ऑनलाइन आवेदन करंे। ऐसे बेरोजगार जो मेले में भाग लेना चाहते है और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नही कर पा रहे है, ऐसे अभ्यर्थी भी सीधे कार्यालय आकर नामांकन प्रक्रिया कर रोजगार मेले में भाग ले सकते है। रोजगार मेले के उक्त दिनांक/समय को सभी आवेदित/नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ ऑनलाइन पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं 02 फोटो साथ लेकर अवश्य आयें।
————————————————————–

error: Content is protected !!