हाथरस । जिला क्षय रोग केन्द्र हाथरस पर जिला क्षय रोग अधिकारी हाथरस की अध्यक्षता मंें (केमिस्टों) दवा विक्रेताओं की बैठक आहूत की गयी। दिनांक-19 मार्च 2018 को भारत का राजपत्र एवं संयुक्त निदेशक (क्षय)/ राज्य क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम मे निजी क्षेत्र के औषधि विक्रेताओं द्वारा विक्रय की जाने वाली रिफैम्पिसिन युक्त क्षय निरोधी औषधिओं की संलग्न प्रारुप पर सूचना प्रदान करने के सम्बन्ध में टी0बी0 की दवा विक्रय कर रहे केमिस्टों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा0 प्रवीन कुमार भारती जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सभी विक्रेताओं से अनुरोध किया गया कि यदि आपके मेडिकल पर दो सप्ताह से अधिक खॉसी के व्यक्ति द्वारा दवायें ली जाती हैं तो उसको पास के सरकारी अस्पताल में बलगम की जॉच के लिये प्रेरित करें जिससे सही समय पर उसकी बीमारी का पता चले एवं उस रोगी को सरकार द्वारा मिलने लाभ मिल सके।
दीपक कुमार औषधि निरीक्षक द्वारा समस्त उपस्थित दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि एच-1 शिड्यूल की सूचना फोर्मेट में जिस रोगी को टी0बी0 की दवा दी जा रही है उसका पूर्ण विवरण भरकर जिला क्षय रोग अधिकारी के कार्यालय में प्रत्येक माह उपलब्ध करायें। इस अवसर पर दीनदयाल गोयल सचिव केमिस्ट एसोशिएसन के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————————–