नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्कों एवं अमृत सरोवरों पर योग शिविरों का करें आयोजन: डीएम

हाथरस । आयुष मिशन के अंतर्गत गठित जिला आयुष समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने एवं आयुष विधाओं शिक्षण प्रणाली को सुदृण बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने योग वेलनेस सेंटर एवं हैल्थवेलनेस सेंटरों में योग सत्रों का संचालन करने, निर्धारित योग स्थल एवं समय के संबंध में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे कि योग शिविर में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर सकेें। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्कों एवं अमृत सरोवरों पर योग शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों में प्रतिदिन की जा रही ओ0पी0डी0 एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अलीगढ़/हाथरस ने अवगत कराया कि नगरीय पार्कों एवं चिकित्सालयों में नियमित योग कराये जा रहे हैं। जनपद में संचालित आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों से लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो रहे हैं। आयुष हैल्थ वैलनेस सेन्टरों के अन्तर्गत योग प्रशिक्षक पुरुष एवं योग प्रशिक्षक महिला अंशकालिक के रूप में आबद्ध किये गये हैं जिनके द्वारा योग सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। आयुष हैल्थ वैलनेस सैन्टर सासनी, मेंडू में योग प्रशिक्षक पुरुष एवं योग प्रशिक्षक महिला अंशकालिक एवं मिसी मिर्जापुर में योग प्रशिक्षक महिला अंशकालिक की नियुक्ति होना शेष है। कैचमेन्ट एरिया (जलग्रह) में क्षेत्र में 18 वर्ष अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति का प्रकृति परीक्षण करना, समुदाय में नियमित योग सुनिश्चित करना आयुष गतिविधियों के साथ-जीवन शैली, ऋतुचर्या-दिनचर्या, औषधीय पौधों की खेती को बढावा दिया जाना है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, सी0एम0एस0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, चिकित्सक एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!