हाथरस । रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत शासनादेश दिनांक 23.01.2023 एवं आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0, जवाहर भवन, लखनऊ के आदेश दिनांक 28 जनवरी, 2023 के अनुपालन में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने रबी खरीद वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद हाथरस में क्रय एजेन्सी भारतीय खाद्य निगम द्वारा प्रस्तावित तहसील सासनी में उपमण्डी, सासनी तथा तहसील सिकन्द्राराऊ की नवीन मण्डी स्थल, सिकन्द्राराऊ में अतिरिक्त दो गेहँू क्रय केन्द्रों को अनुमोदित किया है। जनपद में निम्न दो गेहूँ क्रय केन्द्रों के अनुमोदन के पश्चात कुल गेहूँ क्रय केन्द्रों की संख्या-68 हो जायेगी जिसमें खाद्य विभाग के 05, पी0सी0एफ0 के 60 एवं भारतीय खाद्य निगम के 03 केन्द्र होंगे। गेहँू क्रय एजेन्सी भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रभारी को निदेर्शित किया जाता है कि गेहूँ क्रय सम्बन्धी समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर शासनादेशानुसार खरीद कराना सुनिश्चित करें।
————————————————————–