हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के निर्देशन पर जल सरंक्षण के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हाथरस में स्वयंसेवक महेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राधानाचार्य ममता कौशिक उपाध्याय ने छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि जल को लेकर पूरी दूनिया में बढ़ने वाली मुश्किलों के चलते बेहतर है कि हम अभी से बरसात के पानी को एक़ित्रत कर उपयोग में लाये तथा विभिन्न श्रोतों से होने वाली जल के व्यर्थ की बर्बादी को रोकने के लिए अपनी सोच में बादलाव लाने के लिए जागरूक होना जरूरी है। जल संकट होने से निपटने के लिए हमारे पूर्वज इस दिशा में काम करते रहे हैं। अगर हमने बरसात के जल की बूंद-बूंद को संरक्षित कर लिया तो हमें कभी भी जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विकास खंड-हाथरस के स्व्यंसेवक महेश कुमार शर्मा ने कहा कि जल की भविष्य में होने वाली जरूरत को देखते हुए पानी की कीमत को जरूरी समझते हुए हमें व समाज को बेवजह पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापक साधना सिंह ने छात्राओं को बताया कि हम अगर एक भी बूंद पानी को संरक्षित कर लेते हैं तो हमें भविष्य में होने वाले जल संकट का कभी सामना नहीं करना पड़ेगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका मोनिका वार्ष्णेय, रजनी यादव, श्वेता सिंह ने भी छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बालिकाओं द्वारा जल संरक्षण पर अपने-अपने विचार प्रकट किये। प्रतियोगिता में श्वेता वर्मा ने प्रथम, परी वर्मा ने द्वितीय एवं कनक वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में शिवानी, नाजिमा, प्रिया, श्वेता, तान्या, कनक ,काजल, माधवी, दिव्या, मुस्कान, निकिता, ओलिशा, गौरी, सजना आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
————————————————————–