थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा 02 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

हाथरस। थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए 02 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नं0–UP 86 H 7957 बरामद हुई है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ पर बताया गया कि उन्होने मोटरसाइकिल दिनांक 28.04.2023 को नया बाग, थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्र से चोरी की थी ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- अनुज सिंह चौहान पुत्र रामहरी निवासी वेदई थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2- मोहित पुत्र नत्थी सिंह निवासी वेदई थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

*बरामदगी का विवरण-*
एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर नं0–UP 86 H 7957

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम–*
1- उ0नि0 श्री शांतिशरण यादव थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ।
2- का0 804 प्रिंस त्यागी थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ।
3- का0 579 अनिकेत कुमार थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ।
4- का0 465 चन्द्रशेखर थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ।

*PRO CELL HATHRAS*

error: Content is protected !!