सुसायत कला में मृतक रामचरण के परिजनों से मिले रामनारायण काके, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

हाथरस। हाथरस विधानसभा क्षेत्र ब्लॉक सासनी के गांव सुसा यत कला में प्रजापति समाज मैं 50 वर्षीय मृतक रामचरण टीसीआई ट्रक ट्रांसपोर्ट कंपनीहरिद्वार स्थित सिडकुल उत्तराखंड राज्य मैं कार्य थे लॉकडाउन के चलते हरिद्वार से आगरा के लिए कंपनी द्वारा ट्रक लोड कराया गया जिससे रास्ते में गांव पड़ता है होटल पार्किंग में ट्रक खड़ा कर दिया और 3 महीने तक लॉकडाउन के चलते ट्रक खड़ा रहा परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय कमजोर थी उन्होंने हरिद्वार स्थित कंपनी अपनी 3 महीने का वेतन मांगा घर चलाने के लिए राशन की काफी जरूरत थी कंपनी के लोगों ने वेतन न देने को कहा तो परेशान होकर टीसीआई ट्रक ट्रांसपोर्ट कंपनी हरिद्वार उत्तराखंड पहुंचे उनके बेटे राजकुमार ने बताया पापा को टी सीआई कंपनी के कर्मचारियों ने बंधक बना लिया और उन की हत्या कर पंखे से लटका दिया तब उनके बेटा परिवारी जन वहां के थाना क्षेत्र सिडकुल जिला हरिद्वार पहुंचे पता लगा उनका मृतक शरीर मिला वह काफी दुखी हुए वहां काफी भागदौड़ करने के बाद बड़ी मुश्किल से एफ आई आर दर्ज हुई पुलिस ने मनमाने तरीके से एफ आई आर दर्ज की यह घटना 27 जून 2020 को हुई थी यह सुनकर पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ गांव सुसायत कला जा कर मिले मृतक रामचरण के बेटे राजकुमार प्रजापति ने मांग की है हमारे परिवार को न्याय मिले और उत्तराखंड राज्य की सरकार से आर्थिक मदद व न्याय की मांग की है मृतक रामचरण के बेटे राजकुमार प्रजापति ने मांग कीहमारी मदद पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कराई जाए वही हमें न्याय दिला सकते हैं ।सपा नेताओं ने आश्वासन दिलाया कि आपकी पूरी बात राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को पत्र के माध्यम से अवगत करा दी जाएगी और पूरा सहयोग और न्याय दिलाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी नगर अध्यक्ष हरवीर सिंह तोमर ठाकुर रामू सिंह संतोष चौधरी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!