अपना घर आश्रम के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण , नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

हाथरस। जैन गड़ी केमार स्थित अपना घर आश्रम के नवीन भवन का लोकार्पण एवं नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह आश्रम के अध्यक्ष ओपी गुप्ता की अध्यक्षता एवं सचिव दिलीप पोद्दार एडवोकेट के संचालन में एवं विधान परिषद सदस्य है मानवेंद्र प्रताप सिंह मुख्य आतिथ्य एवं कन्या गुरुकुल की अधिष्ठात्री पवित्रा बहन जी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ अपना घर आश्रम के मुख्य संस्थापक बीएम भारद्वाज एवं राष्ट्रीय संरक्षक वीरपाल सिंह के सानिध्य में प्रभु सेवा का साकार स्वरूप अपना घर आश्रम के नवीन भवन के लोकार्पण एवं संरक्षक वीरपाल सिंह द्वारा नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर संपन्न कराया गया कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से हाथरस आश्रम के संस्थापक मदनलाल वार्ष्णेय ने कराया मुख्य अतिथि एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह वह घर है जिसमें हर वह व्यक्ति जिसका संसार में कोई ना हो या उसका घर और अपना घर और इस घर की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है विशिष्ट अतिथि बहन पवित्रा ने कहा कि आज जिस प्रकार नहीं भवन का लोकार्पण हो रहा है हम सब लोगों के प्रयास से शीघ्र ही महिला प्रभु के लिए भी नए भवन का निर्माण हो और उसका लोकार्पण हो और इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम में सासनी वार्ष्णेय महिला समिति के अध्यक्ष प्रगति वार्ष्णेय ने पवित्रा बहन की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि महिला प्रभु के नए भवन में वह भी सासनी की ओर से पूरा सहयोग दिलाने का कार्य करेंगी अति विशिष्ट अतिथि आनंद गोयल एवं अरविंद्र अग्रवाल राया वाले थे हाथरस अपना घर के संस्थापक मदनलाल वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल संयुक्त वित्त सचिव सतीश चंद वार्ष्णेय मनोज अग्रवाल राय वाले प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य राम कुमार सिंह एडवोकेट अवध बिहारी अग्रवाल राम गोपाल गुप्ता सौरभ जैन अनिल वार्ष्णेय तेल वाले राकेश अग्निहोत्री अश्वनी कुमार कुलश्रेष्ठ डॉ संजीव अग्रवाल पी डी उपाध्याय आदि को शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में विष्णु गौतम राम गोपाल दिक्षित रोहताश कुमार राम हरि चाहर शरद अग्रवाल डिब्बा वाले विनोद अग्रवाल एडवोकेट मुकेश अग्रवाल लोकेश गुप्ता डॉ देवेंद्र कुमार चमनेश राजपूत विशाल अग्रवाल राकेश अग्रवाल बैंक वाले संजय अग्निहोत्री चंद्रेश वार्ष्णेय महेश चंद वार्ष्णेय एवं आश्रम के सेवा साथी सत्येंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!