हाथरस। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजिस्टर्ड भारत के जिला अध्यक्ष पंडित शीलेंद्र कुमार शर्मा व जिला कोषाध्यक्ष हाथरस टेंट लाईट कैटरिंग फूल साउंड व्यापार एसोसिएशन ,जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पंडा जी,जिला महामंत्री भूपेंद्र दयाल शर्मा,जिला संगठन मंत्री मुरारी लाल पचौरी,जिला उपाध्यक्ष जोली पंडित,सक्रिय सदस्य राहुल चौहान, मुरसान ऋषि चौधरी ,चौधरी टेंट हाउस मुरसान, आदि सभी ने मुरसान पहुंच कर हमारे समाज से जुड़े प्रमुख समाजसेवी, गरीबों के मसीहा,सरल स्वभाव मुरसान नगर पालिका के पूर्व चेयर मैन परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री लाल जी सारस्वत ब्राह्मण समाज के ह्रदय सम्राट मुरसान की शान वान ही नहीं बल्कि पूरे जिले हाथरस की शान वान, पहचान बनाने वाले महान पुरुष थे उनके गोलोक वासी हो जाने पर हम सभी मुरसान पहुंच कर उनके निज निवास पर उनके छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने अपने स्वर्गीय श्री लाल जी सारस्वत जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी और परम पिता परमेश्वर से कामना करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख की घड़ी में इस गहन दुख को सहन करने का धैर्य धारण करने की इच्छा शक्ति दे और शोकाकुल परिवार के साथ बैठ कर बातें करते हुए परिवारी जानो को ढाढस बंधाया
मोक्ष आत्मा को शत शत नमन किया।