जनपद में 02 नये कोरोना पोजेटिव केस मिले

हाथरस। जनपद में 02 नये कोरोना पोजेटिव केस मिले है। इनमें 02 हाथरस शहर में एवँ एक मुरसान के गाँव में मिला है। शहर के खंदारी गढ़ी निवासी महिला संक्रमित मिली है। वहीँ मुरसान के गाँव छोटूआ की महिला भी संक्रमित मिली है। सीएमओ डॉ ब्रजेश राठौर ने पुष्टि की है

error: Content is protected !!