हाथरस । जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने अवगत कराया है कि आज प्रातः 08ः00 बजे जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार विकास खण्ड-सादाबाद, सहपऊ, मुरसान एवं सासनी में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों एवं प्राथमिक/उच्च विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। जिसमे कुल 105 आंगनबाडी केन्द्रों का आकस्मिक विभिन्न अधिकारियों द्वारा किया गया, जिसके सापेक्ष बाल विकास परियोजना सादाबाद के कुल 45 निरीक्षित केन्द्रों के सापेक्ष कुल 34 आंगनबाडी केन्द्र(श्रीमती आशा दीक्षित-नगला मिठास, श्रीमती देबेन्द्री- नगला काट, श्रीमती अरूणलता-गुरसौठी, श्रीमती इन्द्रवती-गुरसौठी, श्रीमती रूकमणी-नगला सिंधारी एवं आदि) बन्द पाये गये। बाल विकास परियोजना सहपऊ के कुल 32 निरीक्षित केन्द्रों के सापेक्ष कुल 15 आंगनबाडी केन्द्र(श्रीमती कल्पना-संेदरिया, श्रीमती नीरू देवी-नगला मंसीया, श्रीमती रेखा, रजनी, नरेन्द्रवती-कोकना कलॉ व आदि) बंद पाये गये एवं बाल विकास परियोजना मुरसान के कुल 28 निरीक्षित केन्द्रों के सापेक्ष कुल 11 आंगनबाडी केन्द्र (श्रीमती आशा, श्रीमती बीना, श्रीमती दिनेश-हतीसा एवं आदि) बंद पाये गये। उक्त परियोजनाओं में बंद पाये गये आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के विरूद्ध मानदेय काटते हेतु जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।
————————————————————–