कानपुर शिव बिला फार्म हाउस कल्यापुर में पहुंच रमाकांत तिवारी को दी श्रद्धांजलि

हाथरस। जिला हाथरस टेंट लाईट कैटरिंग फूल साउंड व्यापार एसोसिसेन के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पंडा की अध्यक्षता में जिला कोषाध्यक्ष शीलेंद्र कुमार शर्मा व जिला महामंत्री भूपेंद्र दयाल शर्मा एवम सदस्यगण विष्णु कुमार शर्मा,अजय कुमार आदि ने कानपुर शिव बिला फार्म हाउस कल्यापुर में पहुंच कर परम श्रद्धेय स्वर्गीय आदरणीय बड़े भाई रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पंडा जी ने कहा कि तिवारी जी बहुत ही अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे बहुत ही जिम्मेदार निष्ठा वान मृदुभाषी सरल स्वभाव के धनी नेक काम करने वाले महान विभूति थे उनके गोलोक वासी हो जाने पर हमारा प्रदेश ही नहीं पूर्ण देश शोक की लहर से उभर नही पा रहा है प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय बड़े भाई श्री अशोक चावला जी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धा सुमन अर्पित शोक सभा संपन्न हुईश्री अशोक चावला जी ने अपने स्वर्गीय आदरणीय बड़े भाई श्री रमाकांत तिवारी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए इतने भावुक हुए की अपने आशुओ को रोक नहीं पाए केवल अपनी वाणी से कहा कि आज में निः शब्द हू तिवारी जी के योग दान कभी भूले से भी भुला नहीं सकूंगा क्योंकि हमारे बीच रह कर इतने महत्वपूर्ण काम किए हैं जिनका बखान किया नही जा सकता है
शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जिंदल जी,राष्ट्रीय सेकेट्रीय श्री अनिल राव जी पूर्व अध्यक्ष श्री पवन सेठ जी तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री पंकज शौकीन जी एवम प्रदेश की सभी जिलों से मुख्य पदाधिकारीगण तथा राष्ट्रीय पदाधिकारीगण तथा अन्य प्रांतों से पंजाब,बिहार,राजस्थान,हरियाणा,मध्यप्रदेश,दिल्ली आदि मौजूद रहे कई महानभावो ने अपने स्वर्गीय आदरणीय बड़े भाई रमाकांत तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीन हुए कि उन्होंने अपने आशूओ को सहन नहीं कर सके तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवंप्रांतीय पदाधिकारियों ने एक मन हो कर खुले मंच संकल्प लिया हर वर्ष इस दिन एक शोक सभा की जाएगी जिससे हमारे परम श्रद्धेय स्वर्गीय रमाकांत तिवारी की मोक्ष आत्माओं को शांति मिले यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।

error: Content is protected !!