हाथरस। जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने अवगत कराया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत हाथरस महोत्सव में दिनाँक 27 मार्च को मां बेटी मेला का आयोजन किया जाएगा।
जनपद की ऐसी माताये जिन्होंने संघर्ष कर अपनी बेटियों को शिक्षा/खेल/व्यवसाय आदि के क्षेत्र में उच्च मुकाम तक पहुंचाया है, उनसे अनुरोध है कि अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर तथा अपने संघर्ष के विषय मे जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7518024067 पर दिनाँक 25 मार्च को सांय 8 बजे तक सूचित करने का कष्ट करें।
ऐसी माताओ को मां बेटी मेला के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा तथा उनकी संघर्षगाथा को मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा जिससे कि अन्य महिलाये भी उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें तथा पितृसत्तात्मक सोच को दरकिनार करते हुए अपनी बेटियों को सफलता के मुकाम पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।