मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सामुदायिक केन्द्र के होगा निर्माण

हाथरस । सहायक निदेशक मत्स्य, हाथरस ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद हाथरस में मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण हेतु स्थल का चयन किया जाना है । सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ऐसे ग्राम जहॉ मछुआरों की आबादी 50 प्रतिशत अथवा कम से कम 50 मछुआ परिवार निवास करते है, में खुली बैठक का प्रस्ताव कराकर सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाना है, जिसका सार्वजनिक कार्यक्रमों, गोष्ठी, वैवाहिक कार्यक्रम आदि हेतु प्रयोग किया जायेगा, जिसे ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित किया जायेगा ।
अतः जनपद में स्थित ऐसे ग्रामसभा जहॉ मछुआरों की आबादी 50 प्रतिशत हो अथवा 50 मछुआ परिवार निवास करते हो, के ग्राम प्रधान, ग्राम सभा की खुली बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण का प्रस्ताव भूमि को चिन्हित करते हुये लेखपाल व खण्ड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर के पश्चात विकास भवन स्थित सहायक निदेशक मत्स्य, हाथरस कार्यालय में प्रस्ताव कार्य दिवस के 3 दिन के अन्दर जमा करायें। अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित ग्राम प्रधान कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नं0-330, तृतीय तल पर सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!